NTA NEET UG :: 18 जुलाई का दिन परीक्षा के लिए काफी अहम , सुप्रीम कोर्ट करेगा सभी याचिकाओं की एक साथ सुनवाई

 NTA NEET UG :: 18 जुलाई का दिन परीक्षा के लिए काफी अहम , सुप्रीम कोर्ट करेगा सभी याचिकाओं की एक साथ सुनवाई 




सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की याचिकाओं पर नोटिस जारी किया। याचिकाओं में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा और नीट-यूजी में कथित धांधली के खिलाफ हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं को शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने की मांग की गई है।

मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की पीठ ने एनटीए की दलीलों पर सुनवाई करते हुए मामले में नोटिस जारी किया। पीठ ने कहा कि इसे पहले से लंबित याचिका के साथ सुनवाई के लिए टैग किए जाएं। सुप्रीम कोर्ट के अवकाशकालीन पीठ ने भी 14 जून को इसी तरह की मांग को लेकर एनटीए की याचिकाओं पर नोटिस जारी कर पक्षकारों से जवाब मांगा था। पीठ ने कहा कि एनटीए की नई याचिकाओं पर भी पहले से लंबित याचिका के साथ 18 जुलाई को एकसाथ सुनवाई की जाएगी।

इससे पहले, एनटीए की ओर से अधिवक्ता वर्धमान कौशिक ने पीठ से कहा कि कई हाईकोर्ट में नीट यूजी के खिलाफ नई याचिकाएं दाखिल की गई हैं। यह याचिकाएं भी सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित की जाएं। इसके साथ ही, एनटीए ने शीर्ष अदालत से हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं पर कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की ।

■ 18 जुलाई को सुनवाई करेगी शीर्ष अदालत 

■ अर्जियां सुप्रीम कोर्ट को भेजने की एनटीए की मांग


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post