RRC PARYAGRAJ :: दस्तावेज सत्यापन की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का RRC कार्यालय पर प्रदर्शन , दस्तावेजों का नहीं हो रहा सत्यापन , पढ़े पूरी खबर

 RRC PARYAGRAJ :: दस्तावेज सत्यापन की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का RRC कार्यालय पर प्रदर्शन , दस्तावेजों का नहीं हो रहा सत्यापन , पढ़े पूरी खबर 




रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) के कार्यालय पर दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए तमाम शहरों से दर्जनों अभ्यर्थी बृहस्पतिवार की सुबह पहुंच गए। अभ्यर्थियों ने आरआरसी प्रयागराज के 4651 पदों वाली ग्रुप डी भर्ती 2019 में 400 से अधिक खाली पदों पर मौका दिए जाने को लेकर प्रदर्शन भी किया। अभ्यर्थी चेयरमैन से मिलने का घंटों इंतजार करते रहे। अंत में सभी निराश होकर लौट गए।

आरआरसी दफ्तर पर कोई ललितपुर तो कोई शाहजहांपुर, कानपुर, लखनऊ आदि शहरों से पहुंचा था। उनका कहना था कि वह यहां तकरीबन हर माह पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां उन्हें अगली तारीख दे दी जाती है। अभ्यर्थियों की मांग है कि जब यहां सैकड़ों पद खाली हैं तो आरआरसी नया डीवी और नया पैनल जारी करे। आरआरसी दफ्तर पहुंचे अभ्यर्थियों ने प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल से मांगी गई आरटीआई से मिले उत्तरों का हवाला देकर नौकरी मांगी। राहुल यादव नाम के अभ्यर्थी ने बताया कि दो आरटीआई के जवाब में पता चला है कि आगरा मंडल में 150 पद व झांसी मंडल में 154 पद खाली हैं। प्रयागराज में भी 100 से ज्यादा पद खाली होने की सूचना मिली है।

अभ्यर्थियों ने कहा कि सभी फिट हैं, मेरिट में भी हैं। इस दौरान नीरज नागल, रमेश कुशवाहा, अंशुमान सिंह, जितेंद्र कुमार, निर्दोष पटेल, ऋषिकेश चौहान, भावेश तिवारी, शिवेंद्र परिहार, उज्ज्वल पाल, ज्ञानेंद्र कुमार, दीपक त्यागी, रजनीश यादव, दुर्गेश यादव आदि मौजूद रहे। बता दें कि इस भर्ती में ही ईडब्ल्यूएस वर्ग के 25 से अधिक अभ्यर्थियों को 31 पद खाली होने के बाद भी उन्हें नौकरी न देने का मामला बीते कुछ समय से छाया हुआ है। 


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE




Dozens of candidates from various cities reached the office of Railway Recruitment Cell (RRC) on Thursday morning to get their documents verified. Candidates also protested for giving them a chance on more than 400 vacant posts in the 4651 posts Group D Recruitment 2019 of RRC Prayagraj. Candidates waited for hours to meet the chairman. In the end, all returned disappointed. Some had reached the RRC office from Lalitpur, while others from Shahjahanpur, Kanpur, Lucknow etc. They said that they are reaching here almost every month, but here they are given the next date. 


Candidates demand that when hundreds of posts are vacant here, RRC should issue a new DV and a new panel. Candidates who reached the RRC office sought jobs citing the answers received from RTIs sought from Prayagraj, Jhansi and Agra divisions. A candidate named Rahul Yadav said that in the answers to two RTIs, it has been found that 150 posts are vacant in Agra division and 154 posts are vacant in Jhansi division. Information has been received about more than 100 posts being vacant in Prayagraj as well. The candidates said that all are fit and are also in merit.


 During this time Neeraj Nagal, Ramesh Kushwaha, Anshuman Singh, Jitendra Kumar, Nirdosh Patel, Rishikesh Chauhan, Bhavesh Tiwari, Shivendra Parihar, Ujjwal Pal, Gyanendra Kumar, Deepak Tyagi, Rajneesh Yadav, Durgesh Yadav etc. were present. Let us tell you that in this recruitment itself, the matter of not giving jobs to more than 25 candidates of EWS category despite 31 posts being vacant has been in the news for some time.

Post a Comment

Previous Post Next Post