SSC CGL 2024 :: 2024 सीजीएल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक , कल तक ही कर सकते है आवेदन , पढ़े पूरी खबर

 SSC CGL 2024 :: 2024 सीजीएल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक , कल तक ही कर सकते है आवेदन , पढ़े पूरी खबर 



 कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए 24 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप बी और सी वर्ग के 17,727 पदों पर चयन होगा। स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी एसएससी की वेबसाइट https://ssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से इस भर्ती का विज्ञापन 24 जून को जारी किया गया था। इस बार पिछले वर्ष के सापेक्ष पदों की संख्या दोगुनी हो गई है। इसलिए सरकारी नौकरी का अच्छा अवसर है। इसमें आवेदक की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। बुधवार की रात 11 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। | उसके बाद 25 जुलाई तक 100 रुपये फीस जमा कर सकते हैं।

आवेदन में त्रुटि होने पर 10 और 11 अगस्त को संशोधन किया जा सकता है। इन पदों पर चयन के लिए दो चरणों में परीक्षा होगी। टियर-1 परीक्षा सितंबर-अक्तूबर और टियर-2 परीक्षा दिसंबर में कराने की संभावना है।


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE



Applications can be made till July 24 for the Combined Graduate Level (CGL) Recruitment Examination 2024. Through this examination, there will be selection for 17,727 posts of Group B and C category in the departments of the Central Government. Graduate candidates can apply on the SSC website https://ssc.gov.in.

The advertisement for this recruitment was released by the Staff Selection Commission (SSC) on June 24. This time the number of posts has doubled as compared to last year. Therefore, there is a good opportunity for a government job. In this, the age limit of the applicant has been fixed from 18 to 27 years. Applications can be made till 11 pm on Wednesday. | After that, you can deposit a fee of Rs 100 till July 25.

In case of error in the application, amendments can be made on August 10 and 11. There will be a two-stage examination for selection to these posts. Tier-1 examination is likely to be conducted in September-October and Tier-2 examination in December. Bureau

Post a Comment

Previous Post Next Post