SSC CHSL 2024 EXAM :: एसएससी की बड़ी परीक्षा में से एक CHSL परीक्षा आज से होगी शुरू , 12 दिनों तक चलेगी परीक्षा , जाने कितने अभ्यर्थी होंगे शामिल

 SSC CHSL 2024 EXAM :: एसएससी की बड़ी परीक्षा में से एक CHSL परीक्षा आज से होगी शुरू , 12 दिनों तक चलेगी परीक्षा , जाने कितने अभ्यर्थी होंगे शामिल 



 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की 12 दिन चलने वाली कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल)- 2024 भर्ती परीक्षा सोमवार से उत्तर प्रदेश व बिहार के 79 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से शुरू हो रही है. एसएससी मध्य क्षेत्र प्रयागराज यूपी और बिहार में इस परीक्षा का आयोजन करेगा. इसमें 8,49,814 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. पहली पाली सुबह नौ से 10 बजे, दूसरी पानी 11.45 से 12.45, तीसरी पाली दोपहर 2.30 से 3.30 तक और चौथी पाली की परीक्षा शाम 5.15 से 6.15 तक चलेगी.

3712 पदों पर भर्ती के लिए एक से 11 जुलाई तक होने वाली परीक्षा में उत्तर प्रदेश के 52 केंद्रों पर 5,75,040 और बिहार के 27 केंद्रों पर 2,74,774 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. बिहार के पटना में 16 केंद्रों पर सर्वाधित 1,63,633 अभ्यर्थी और उत्तर प्रदेश में लखनऊ सबसे बड़ा केंद्र हैं. यहां बने 11 केंद्रों पर 1, 17, 153 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इसके अलावा यूपी के वाराणसी में 10 केंद्रों पर 1,08,492 अभ्यर्थी, कानपुर के छह केंद्रों पर 82,584, प्रयागराज के आठ केंद्रों पर 76,400 और मेरठ के तीन केंद्रों पर 43,538 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके अलावा आगरा, गोरखपुर, झांसी, अलीगढ़, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर में एक-एक केंद्र पर परीक्षा होगी. बिहार में भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, आरा और गया में भी केंद्र बनाए गए हैं.

CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post