SSC JE VACANCY 2024 :: भर्ती में शामिल युवाओ के लिए अच्छी खबर , रिक्त पदों की बढ़ी संख्या , अब इतने पदों पर होगी भर्ती

 SSC JE VACANCY 2024 :: भर्ती में शामिल युवाओ के लिए अच्छी खबर , रिक्त पदों की बढ़ी संख्या , अब इतने पदों पर होगी भर्ती 



 एसएससी की ओर से आयोजित जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती - 2024 की पहली परीक्षा होने के बाद पदों की संख्या 797 बढ़ गई है। अब कुल पद 1765 हो गए हैं। इससे अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभागों में नौकरी पाने का अवसर बढ़ेगा। अगले महीने इसका परिणाम रिक्त पदों के सापेक्ष जारी हो सकता है। उसके बाद द्वितीय परीक्षा होगी। एसएससी ने जेई भर्ती का विज्ञापन 28 मार्च 2024 को जारी किया था, तब रिक्त पदों की संख्या 968 घोषित की गई थी। इन पदों के सापेक्ष देशभर के 4,83,557 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उसमें से सबसे अधिक यूपी और बिहार के 1,27, 171 आवेदन आए थे। जेई के पदों पर चयन के लिए दो परीक्षाएं कराई जाती हैं। इसकी पहली परीक्षा पांच, छह और सात जून को कराई जा चुकी है। उसके लिए यूपी और बिहार के 16 शहरों में 56 केंद्र बनाए गए थे। तीन दिन तक चली परीक्षा में 62.81 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए थे। यह भर्ती मैकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा वाले अभ्यर्थियों के लिए है। इसकी पहली परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की दूसरी परीक्षा भी ऑनलाइन होगी। उसमें सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल डिवीजन के प्रश्न होंगे। यह प्रश्न पत्र दो घंटे का होगा और 100 प्रश्न हल करने होंगे। प्रत्येक प्रश्न तीन अंक का होगा।

इन विभागों में मिलेगी तैनाती: 

दूसरी परीक्षा में सफल होने वालों को बीआरओ, सीडब्ल्यूसी, सेंट्रल पब्लिक वर्क्स कमीशन (सीपीडब्ल्यूडी), सेंट्रल वाटर पॉवर रिसर्च स्टेशन मिनिस्ट्री आफ डिफेंस, जल शक्ति मंत्रालय, मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) और नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गनाइजेशन में नौकरी मिलेगी। इस बार सबसे अधिक बीआरओ में 475 पद हैं।


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post