SSC JOBS ALERT :: एसएससी ने निकाली है बम्पर भर्ती , जल्द करे आवेदन , कही न निकल जाए मौका हाथ से

 SSC JOBS ALERT :: एसएससी ने निकाली है बम्पर भर्ती , जल्द करे आवेदन , कही न निकल जाए मौका हाथ से 




कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और संस्थानों में 17727 बंपर भर्तियां की जाएंगी। आयोग के अनुसार ये संभावित रिक्तियां हैं। आवश्यकता के अनुसार इनमें बदलाव भी हो सकता है। स्नातक उत्तीर्ण युवा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।


पे लेवल-7 के अनुसार रिक्तियां

■ असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर

■ असिस्टेंट / असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर

■ इंस्पेक्टर (इनकम टैक्स)

■ इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज)

■ इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर)

■ इंस्पेक्टर (एग्जामिनर)

■ असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर

■ सब इंस्पेक्टर

■ इंस्पेक्टर पोस्ट्स

■ इंस्पेक्टर

वेतनमान 44900-142400 रुपये

आयु सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष हो ।


 पे लेवल-6 के अनुसार रिक्तियाँ

.असिस्टेंट/ असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट

■ रिसर्च असिस्टेंट

■ डिविजनल अकाउंटेंट

■ सब-इंस्पेक्टर

■ सब-इंस्पेक्टर/ जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर

■ जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर

वेतनमान 35400112400 रुपये

आयु सीमा: पदानुसार अधिकतम 30 से 32 वर्ष हो । 


पे लेवल-5 के अनुसार रिक्तियां

■ ऑडिटर

■ अकाउंटेंट

■ अकाउंटेंट / जूनियर अकाउंटेंट

वेतनमान 29200-92300 रुपये

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 जुलाई 2024

■ सब-इंस्पेक्टर

वेतनमान: 25500-81100 रुपये रुपये

आयु सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष हो । योग्यता: जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक हो। साथ ही 12 वीं में गणित में न्यूनतम 60% अंक हो। या

■ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता हो। साथ ही एक विषय स्टेटिस्टिक्स भी हो।

■ अन्य पदों के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो ।

कुछ पदों के लिए एक वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।

आयु सीमा में छूट

■ एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

■ उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी।


परीक्षा का प्रारूप

■ कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) दो चरणों टीयर- 1 और टीयर-2 में होगी। टीयर-1 परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसमें में 100 सवाल होंगे।


■ टीयर-1 में चार भाग होंगे। इसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश के 25-25 प्रश्न होंगे।


■ परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।


■ निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की कटौती की जाएगी।  टीयर-2 के तहत तीन पेपर होंगे। पहला पेपर सभी पदों के लिए अनिवार्य होगा।


आयु सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष हो।


पे लेवल-4 के अनुसार रिक्तियां

■ पोस्टल असिस्टेंट/सोटिंग असिस्टेंट

■ सीनियर सैक्रेटेरिएट असिस्टेंट/यूडीसी

■ सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट

■ टैक्स असिस्टेंट


■ पहले पेपर में दो सेक्शन होंगे। पहले सेक्शन के तीन भाग होंगे। पहले भाग में मैथमेटिकल एबिलिटी और रीजनिंग / जनरल इंटेलिजेंस के 30-30 प्रश्न होंगे। कुल 60 प्रश्नों के लिए 180 अंक निर्धारित हैं। इस भाग को हल करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा।


■ दूसरे भाग में इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन के 45 और जनरल अवेयरनेस के 25 प्रश्न होंगे। कुल 70 प्रश्नों के लिए 210 अंक निर्धारित हैं। इस भाग को हल करने के लिए भी एक घंटे का वक्त मिलेगा।


 ■ तीसरे भाग में कंप्यूटर नॉलेज मॉड्यूल के 20 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 60 अंक निर्धारित हैं। इसके लिए 15 मिनट का समय मिलेगा।


■ पहले पेपर के दूसरे सेक्शन के तहत डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट लिया जाएगा। इसके लिए भी 15 मिनट मिलेंगे। 


■ टीयर-2 के तहत पेपर-2 और पेपर 3 पदानुसार लिया जाएगा। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।


■ इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज / एग्जामिनर / प्रिवेंटिव ऑफिसर), एसआई पद के लिए शारीरिक मापदंड


 ■ विभाग: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो


■ लंबाई: पुरुषों के लिए न्यूनतम 157.5 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर हो।


सीना (पुरुष) : 81 सेमी। पांच सेमी का फुलाव हो । वजन (महिलाओं के लिए): न्यूनतम 48 किलोग्राम |

पैदल चलना पुरुषों को 15 मिनट में 1600 मीटर, महिलाओं को 20 मिनट में किमी मीटर चलना होगा। 

■ साइकिल चलाना पुरुषों को 30 मिनट में 8 किमी, महिलाओं को 25 मिनट में 3 किमी साइकिल चलाना होगा।

■ नोट: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो में सब इंस्पेक्टर पद के लिए साइकिलिंग लागू नहीं है।

■ सब-इंस्पेक्टर पद के लिए शारीरिक मापदंड

■ विभाग: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन

■ लंबाई: पुरुषों के लिए 165 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 150 सेंटीमीटर हो।

सीना (पुरुष): 76 सेमी। पांच सेमी का फुलाव हो ।

■ सब-इंस्पेक्टर पद के लिए शारीरिक मापदंड

■ विभाग नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी

■ लंबाई: पुरुषों के लिए 170 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 150 सेंटीमीटर।

चयन प्रक्रिया

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

100 रुपये एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है। शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड / डेबिड कार्ड के जरिए ऑनलाइन करना होगा।

इन केंद्रों में होगी परीक्षा

भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, आगरा, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, देहरादून, हलद्वानी, रुड़की, दिल्ली, अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर आदि शहरों में परीक्षा होगी।

■ सीना (पुरुष) : 76 सेमी। पांच सेमी का फुलाव हो ।

■ एसआई / जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर पद के लिए मापदंड


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post