UP BASIC SHIKSHA VIBHAG NEWS :: प्रयागराज जिले में शिक्षकों ने लगानी शुरू की ऑनलाइन हाजिरी , इतने शिक्षकों ने लगायी हाजिरी

 UP BASIC SHIKSHA VIBHAG NEWS :: प्रयागराज जिले में शिक्षकों ने लगानी शुरू की ऑनलाइन हाजिरी , इतने शिक्षकों ने लगायी हाजिरी 



परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा। अफसरों की लाख कोशिशों के बावजूद शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने को तैयार नहीं हो रहे । शुक्रवार को पांचवें दिन प्रयागराज के 15321 शिक्षकों में से महज 286 (1.87 प्रतिशत) ने ऑनलाइन हाजिरी लगाई है। स्कूल बंद होने के समय इनमें से 116 शिक्षकों ने डिजिटल अटेंडेंट्स लगाई है। वैसे प्रदेश के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो औसत के लिहाज से प्रयागराज पांचवें स्थान पर है। जिले में चाका ब्लॉक के सर्वाधिक 52 शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी लगाई जबकि मऊआइमा, करछना, हंडिया, मांडा और नगर क्षेत्र में एक भी शिक्षक ने ऑनलाइन उपस्थिति नहीं लगाई है। कौड़िहार फर्स्ट में सिर्फ एक, बहरिया में दो, जसरा व मेजा में तीन- तीन, फूलपुर व सैदाबाद में चार-चार शिक्षकों ने ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई है।


ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में दिया ज्ञापन

 परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल राजेश सिंह पटेल, रुद्र प्रताप सिंह, दिलीप सिंह, गृजेन्द्र सिंह, अशफाक अहमद अल्वी, अमरेन्द्र बहादुर सिंह, कर्तव्य यादव, सुधा सिंह, रवि दुबे, पुष्पा सोनकर, करतार सिंह आदि ने इस आदेश को वापस लेने की मांग की। साथ ही अन्य कर्मचारियों की तरह परिषदीय शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों एवं कर्मचारियों को भी आधे दिन का अवकाश अनुमन्य करने की मांग की।


■ औसत के लिहाज से प्रदेश में पांचवें स्थान पर प्रयागराज 


■ अधिकारियों की कोशिश के बावजूद शिक्षक तैयार नहीं


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post