UP BOARD EXAM NEWS :: कम्पार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट के लिए आज होगी परीक्षा , 44 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल , पढ़े पूरी खबर

 UP BOARD EXAM NEWS :: कम्पार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट के लिए आज होगी परीक्षा  , 44 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल , पढ़े पूरी खबर 


 यूपी बोर्ड की हाईस्कूल इंप्रूवमेंट / कंपार्टमेंट एवं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट 2024 की परीक्षा शनिवार को दो पालियों मे प्रदेश के 93 केंद्रों पर होगी। हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट / कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह आठ से 11:15 बजे तक होगी। इसके लिए 20729 छात्र- छात्राएं पंजीकृत हैं। वहीं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5:15 बजे की पाली में होगी और इसके लिए 23,633 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। कुल 44,362 परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट / कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे।
शुक्रवार को बोर्ड मुख्यालय पहुंचे माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र
देव और बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव और जिला विद्यालय निरीक्षकों को गूगल मीट पर निर्देश दिए।
निदेशक ने पेपर स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने और तीनों अधिकारियों (केन्द्र व्यवस्थापक, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट) की उपस्थिति में सील करने व खोलने की व्यवस्था की कड़ाई से पालन करने को कहा। स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को 24 घंटे लाइव रखने और परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तरपुस्तिकाओं का बंडल अनिवार्य रूप से पुलिस अभिरक्षा में केंद्र पर पहुंचाने के निर्देश दिए।



CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE



UP Board's High School Improvement / Compartment and Intermediate Compartment 2024 examination will be held on Saturday in two shifts at 93 centers in the state. The High School Improvement / Compartment examination will be held from 8 am to 11:15 am. 20729 students are registered for this. At the same time, the Intermediate Compartment examination will be held in the afternoon shift from 2 pm to 5:15 pm and 23,633 students have applied for it. A total of 44,362 candidates will appear in the Improvement / Compartment examination.


Director of Secondary Education Dr. Mahendra

Dev and Board Secretary Bhagwati Singh, who reached the board headquarters on Friday, gave instructions to the Additional Secretary and District School Inspectors of the regional offices on Google Meet.


The director asked to keep the paper safe in the strong room and strictly follow the system of sealing and opening in the presence of all three officers (center administrator, external center administrator and static magistrate). Instructions were given to keep the CCTV cameras installed in the strong room live 24 hours and after the completion of the examination, the bundle of answer sheets must be delivered to the center under police custody.



Post a Comment

Previous Post Next Post