UP BOARD NEWS :: इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की परीक्षा कल , 44 हजार छात्र होंगे शामिल , पढ़े पूरी खबर

 UP BOARD NEWS :: इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की परीक्षा कल , 44 हजार छात्र होंगे शामिल , पढ़े पूरी खबर 



माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल, इंटर की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा 20 जुलाई को होगी। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में 93 केंद्र बनाए गए हैं। अधिकतर केंद्र जिला मुख्यालयों के जीआईसी में बनाए गए हैं। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में 44,362 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। संबंधित विद्यालय की लॉग इन पर विद्यार्थियों का प्रवेश भेजा गया है। विद्यार्थी अपने स्कूल से संपर्क करके इसे प्राप्त कर सकते हैं। केंद्रों का निर्धारण पिछले दिनों डीआईओएस के नेतृत्व में कर दिया गया था। ज्यादातर केंद्र राजकीय इंटर कॉलेजों में बने हैं। जहां पर जीआईसी नहीं है, वहां पर एडेड विद्यालयों में यह परीक्षा कराई जाएगी। इसकी निगरानी सीसीटीवी से होगी।

प्रश्न पत्रों की सुरक्षा पूर्व की भांति की गई है, जिससे पेपर लीक न हो सके। सुबह की पाली में आठ से 11:15 बजे तक हाईस्कूल की परीक्षा होगी।

इसमें 20,729 विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं, दूसरी पाली में दोपहर दो से 5:15 बजे तक इंटर के 23,633 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि प्रश्न पत्रों को परीक्षा शुरू होने के 48 घंटे पहले खोला जाएगा। अभ्यर्थियों को केंद्र पर 45 मिनट पहले पहुंचने को कहा गया है। यह परीक्षा तीन घंटे की है लेकिन 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया गया है।


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE




The improvement and compartment examination of high school and intermediate of Madhyamik Shiksha Parishad (UP Board) will be held on 20th July. For this, 93 centers have been set up in all the districts of the state. Most of the centers have been set up in GIC of district headquarters. 44,362 candidates will appear in this examination to be held in two shifts.


Preparations have been completed for improvement and compartment examination. The admit card of the candidates applying for this has been issued. The admission of the students has been sent to the login of the concerned school. Students can get it by contacting their school. The centers were determined recently under the leadership of DIOS. Most of the centers are made in government inter colleges. Where there is no GIC, this examination will be conducted in aided schools. It will be monitored by CCTV.


The security of the question papers has been done as before, so that the paper does not leak. High school examination will be held in the morning shift from 8 to 11:15.


20,729 students will appear in it. In the second shift, 23,633 intermediate candidates will appear from 2 pm to 5:15 pm. Board secretary Bhagwati Singh said that the question papers will be opened 48 hours before the start of the examination. Candidates have been asked to reach the centre 45 minutes before. This exam is of three hours but 15 minutes have been given to read the question paper.

Post a Comment

Previous Post Next Post