UP POLICE CONSTABLE RE-EXAM NEWS :: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए ढूंढे नहीं मिल रहे परीक्षा केंद्र , इस बार नयी गाइडलाइन से हो रहा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण , पढ़े पूरी खबर

 UP POLICE CONSTABLE RE-EXAM NEWS :: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए ढूंढे नहीं मिल रहे परीक्षा केंद्र , इस बार नयी गाइडलाइन से हो रहा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण , पढ़े पूरी खबर  



दोबारा होने वाली पुलिस भर्ती को लेकर नई समस्या खड़ी हो गई है। नए मानक के अनुसार पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्र ही नहीं मिल पा रहे हैं। यहां सिर्फ 54 केंद्र ही मिल पाए हैं। जबकि, विगत दिनों हुई परीक्षा जिले के 126 केंद्रों पर हुई थी। यही स्थिति रही तो जिले में पुलिस भर्ती के लिए 11 पालियों में परीक्षा करानी पड़ेगी।  पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को कुल चार पालियों में हुई थी। हर पाली में कुल 126 केंद्रों पर 69744 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इस तरह से जिले में कुल 278976 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पेपर लीक होने की वजह से वह परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। अब उसे दोबारा कराने की कवायद शुरू की गई है। 

इसी के तहत भर्ती संस्था की ओर से जिलेवार परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी गई है, पर नई गाइडलाइन के अनुसार केंद्र ही नहीं मिल पा रहे। जिला प्रशासन प्रशासन की ओर से अभी 51 शिक्षण संस्थानों की सूची भेजी गई है, जिनमें एक पारी में 19644 अभ्यर्थी परीक्षा दे सकते हैं। इनके अलावा बृहस्पतिवार को एमएनएनआईटी प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भय्या विश्वविद्यालय तथा उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने भी परीक्षा कराने की सहमति दे दी।

इन केंद्रों पर क्रमशः 1400, 600 और 500 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ सकेंगे। इस तरह एक पाली में 22244 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जिला प्रशासन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भी संपर्क में हैं। वहां से सहमति मिल जाती है तो भी एक पाली में अधिकतम 25 हजार अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे। इस तरह से 278976 अभ्यर्थियों के लिए चार के बजाय 11 पालियों में परीक्षा आयोजित करनी होगी। 

पुलिस भर्ती को मिले सिर्फ 54 केंद्र, जबकि पिछली बार 126 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post