UP Roadways :: मृतक आश्रित कोटे में नहीं हो रही भर्ती , आ चुके 1100 से ज्यादा आवेदन , पढ़े पूरी खबर

 UP Roadways :: मृतक आश्रित कोटे में नहीं हो रही भर्ती , आ चुके 1100 से ज्यादा आवेदन , पढ़े पूरी खबर 



 रोडवेज में मृतक आश्रितों की भर्ती के लिए 1100 आवेदन आ चुके हैं। जबकि पहले यह संख्या 988 थी। वर्ष 2018 के बाद से इस श्रेणी में भर्ती नहीं होने से ऐसी स्थिति पैदा हो गई है। रोडवेज में नौकरी के दौरान जान गंवाने वालों के आश्रित पिछले छह साल से भटक रहे हैं। इनकी नियुक्त का मामला शासन में लंबित है। ऐसे मृतक आश्रितों की भर्ती के लिए पुनः प्रत्यावेदन शासन भेजने के निर्देश परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की ओर से बीते 25 जुलाई को समीक्षा बैठक के दौरान रोडवेज अफसरों को दिए गए हैं। रोडवेज में अंतिम बार वर्ष 2018 में 588 मृतक आश्रितों की भर्ती हुई थी। इसके बाद कोविड काल में सैकड़ों ने अपनी जानें गंवाई, लेकिन मृतक आश्रित कोटे में उनके परिजनों की भर्ती नहीं हो सकी। इसे लेकर पिछले महीने प्रदेशभर के मृतक आश्रितों ने रोडवेज मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था।

एमडी मासूम अली सरवर ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया था कि 31 जुलाई तक ऑडिट रिपोर्ट आने पर मृतक आश्रित कोटे में पुनः भर्ती के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। भर्ती खुलने की उम्मीद में आवेदकों की संख्या बढ़ी है। रोडवेज पीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि मृतक आश्रितों की भर्ती के लिए शासन स्तर पर कवायद की जा रही है। मंजूरी मिलते ही मुख्यालय स्तर पर भर्ती शुरू हो जाएगी। 


2018 के बाद से नहीं हुई भर्ती, बस कंडक्टरों की है कमी, 988 से बढ़कर मृतक आश्रितों की संख्या 1100 तक पहुंची


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

2 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post