UPPSC EXAM :: आयोग की परीक्षाओ में लागू की जाएगी अब नयी व्यवस्था , अब अभ्यर्थियों को ऐसे मिलेंगे प्रश्नपत्र , दूसरे परीक्षाओ में भी लागू होगी व्यवस्था

 UPPSC EXAM :: आयोग की परीक्षाओ में लागू की जाएगी अब नयी व्यवस्था , अब अभ्यर्थियों को ऐसे मिलेंगे प्रश्नपत्र , दूसरे परीक्षाओ में भी लागू होगी  व्यवस्था 



उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भर्ती परीक्षाओं में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। आयोग की सभी परीक्षाओं में हर अभ्यर्थी को सील बंद पैकेट में प्रश्नपत्र दिए जाएंगे और अभ्यर्थी ही सील बंद पैकेट को खोलेंगे। अन्य आयोगों और बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में भी इस व्यवस्था को लागू किए जाने की तैयारी हो गई है। इससे पूर्व आयोग की परीक्षाओं में 24-24 प्रश्नपत्रों के बंडल सील पैकेट में परीक्षा केंद्रों को भेजे जाते थे। ऐसे में बंडल की सील को नुकसान पहुंचाए बिना उसमें से एक पेपर आसानी से निकाला जा सकता था। पेपर लीक मामलों में यह आशंका भी जताई गई कि बंडल की सील को नुकसान पहुंचाए बिना उसमें से एक प्रश्नपत्र निकाला गया और बाद में बंडल में रख दिया गया, पर अब ऐसा नहीं हो सकेगा। पेपर अब लोहे के बक्सों में रखे जाएंगे और हर प्रश्नपत्र को अलग- अलग सील किया जाएगा। प्रश्नपत्रों के सील पैकेट पारदर्शी होंगे, जिसमें ऊपर से केवल पहला और अंतिम पृष्ठ ही दिखेगा, जिनमें सवाल नहीं होते हैं। अगर प्रश्न पत्रों के सील पैकेट एक बार खोल दिए गए तो उन्हें दोबारा सील नहीं किया जा सकेगा। सील पैकेट की विशेष पहचान भी होगी, जिससे यह पता चला सकेगा कि उससे कोई छेड़छाड़ हुई है या नहीं।

परीक्षा शुरू होने पर हर अभ्यर्थी के हाथ में सील बंद पैकेट में प्रश्नपत्र होंगे और वह स्वयं पैकेट खोलेंगे ताकि आश्वस्त हो सकें कि उन्हें जो प्रश्नपत्र मिला है, उससे कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि आयोग की आगामी सभी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को विशेष प्रकार के सील बंद पैकेट में ही प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।


पीसीएस जे मुख्य परीक्षा 2022

400 के पार पहुंची कॉपियां देखने वालों की संख्या प्रयागराज पीसीएस जे मुख्य परीक्षा- 2022 की कॉपियां देखने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 400 से ऊपर पहुंच गई है। छह जुलाई को 39 अभ्यर्थियों ने आयोग पहुंचकर अपनी कॉपियों का अवलोकन किया। इस तरह अब तक 409 अभ्यर्थी अपनी कॉपियां देखने के लिए यूपीपीएससी पहुंच चुके हैं। परीक्षा में 50 अभ्यर्थियों की कॉपियां की अदला-बदली का मामला सामने आने के बाद कॉपियों देखने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने लगी है। अभ्यर्थियों को 30 जुलाई तक कॉपियां दिखाई जाएंगी।


यूपीपीएससी का अहम निर्णय, अन्य भर्तियों में भी इस व्यवस्था को लागू करने की तैयारी



CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post