UPPSC JOBS NEWS :: आयोग को नहीं मिले चिकित्साधिकारी , खाली रहे इतने पद , पढ़े पूरी खबर

 UPPSC JOBS NEWS :: आयोग को नहीं मिले चिकित्साधिकारी , खाली रहे इतने पद , पढ़े पूरी खबर 


 चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) के तहत चिकित्साधिकारी के एक महीने में घोषित आठ परिणामों में 1714 पदों में से 1383 (80.68 प्रतिशत ) खाली रह गए।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 13 जून से 12 जुलाई तक आठ विषयों के परिणाम घोषित किए हैं। इनमें केवल 331 योग्य अभ्यर्थी मिले हैं जबकि खाली रह गए 1383 पदों को फिर से विज्ञापित करने की सिफारिश की गई है। शुक्रवार शाम जारी गायनकोलॉजिस्ट के 385 पदों में से 315 पद खाली रह गए। कुल 385 पदों में से 53 अनारक्षित, 157 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 126 पद अनुसूचित जाति, 11 पद अनुसूचित जनजाति एवं 38 पद कमजोर रूप से (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के लिए आरक्षित थे। अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण ओबीसी के 153, एससी 124, एसटी 10, ईडब्ल्यूएस के 28 पद खाली रह गए। इससे पहले मंगलवार को घोषित एनेस्थेटिस्ट के कुल 460 पदों के परिणाम में 390 पद खाली रह गए थे। कुल 460 पदों में से 112 पद अनारक्षित, 184 अन्य पिछड़ा वर्ग, 127 अनुसूचित जाति, 11 अनुसूचित जनजाति एवं 46 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित थे। इनमें से अनारक्षित श्रेणी के ही 70 अभ्यर्थियों का चयन हो सका था।


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post