UPPSC NEWS :: आयोग की परीक्षाओ में अब परीक्षा शुरू होने से पहले CCTV की भी होंगी जाँच , सेक्टर मजिस्ट्रेट देंगे रिपोर्ट , पढ़े

 UPPSC NEWS :: आयोग की परीक्षाओ में अब परीक्षा शुरू होने से पहले CCTV की भी होंगी जाँच , सेक्टर मजिस्ट्रेट देंगे रिपोर्ट , पढ़े 




उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए अब सीसीटीवी की सबसे अहम भूमिका होगी । सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान सीसीटीवी की जांच रिपोर्ट देंगे। अब परीक्षा की निरंतर निगरानी के लिए यूपीपीएससी में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोलरूम के पर्यवेक्षण अधिकारी और परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट एक टीम की तरह काम करेंगे।

सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी के क्रियाशील होने का परीक्षण करेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी इस तरह की जाएगी कि वह अधिकतम दो या तीन निकटस्थ परीक्षा केंद्रों पर कंट्रोल रूम से कोई सूचना मिलने पर अविलंब पहुंच सकें। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों का बारी-बारी दौरा करें और सीसीटीवी सहित अन्य व्यवस्थाएं देखें। सीसीटीवी कैमरे की पोजीशन बदले होने की स्थिति में उसे सही कराएंगे और स्पष्टीकरण भी मांगेंगे। परीक्षा के बाद सीसीटीवी का डाटा आयोग कब्जे में लेकर सुरक्षित रखेगा। यूपीपीएससी 28 जुलाई को प्रस्तावित स्टाफ नर्स ( एलोपैथी) मुख्य परीक्षा में सीसीटीवी कंट्रोल रूम और सेक्टर तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ एक टीम की तरह काम करने की तैयारी को परखेगा।

:

• परीक्षा से पहले केंद्र पर उपस्थित रहकर सीसीटीवी की करेंगे जांच 


• 28 को स्टाफ नर्स ( एलोपैथी) मुख्य परीक्षा से होगी शुरुआत


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE



CCTV will now play the most important role in preventing malpractices in the recruitment examinations of Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC). Sector Magistrate will give the CCTV investigation report before and during the examination. Now, for continuous monitoring of the examination, the supervisory officer of the CCTV control room established in UPPSC and the sector magistrate deployed to monitor the examination centers will work as a team.


Sector and static magistrates will test the functioning of CCTV installed at the examination centers. Sector magistrates will also be deployed in such a way that they can reach maximum two or three nearby examination centers immediately on receiving any information from the control room. Apart from this, visit the examination centers one by one and see other arrangements including CCTV. In case the position of the CCTV camera is changed, it will be corrected and clarification will also be sought. After the examination, the commission will take possession of the CCTV data and keep it safe. UPPSC will test the preparation of working as a team with CCTV control room and sector and static magistrates in the Staff Nurse (Allopathy) main examination proposed on July 28.


:

• Will be present at the centre before the exam and will check the CCTV


• Staff Nurse (Allopathy) main exam will start on 28th

Post a Comment

Previous Post Next Post