UPPSC NEWS :: प्रतियोगी अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा के आयोजन की उठाई मांग , मुख्यमंत्री को भेजा गया पत्र , पढ़े पूरी खबर

 UPPSC NEWS :: प्रतियोगी अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा के आयोजन की उठाई मांग , मुख्यमंत्री को भेजा गया पत्र , पढ़े पूरी खबर 




 यूपीपीएससी ने पेपर लीक को रोकने के लिए आठ साल पहले ऑनलाइन परीक्षा का प्रस्ताव तैयार किया था, लेकिन यह फाइलों में ही दबा रह गया। अभ्यर्थियों ने अब फिर से यह मांग उठाते हुए सीएम को पत्र लिखा है और वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराए जाने का आग्रह किया है। आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा -2023 से पहले भी यूपीपीएससी की कई परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले सामने आ चुके हैं। पीसीएस परीक्षा - 2015, आरओ/एआरओ परीक्षा - 2016 परीक्षा 2016 समेत कुछ अन्य में भी पेपर लीक हो चुके हैं। पेपर लीक रोकने के लिए आयोग ने आठ साल पहले एक प्रस्ताव तैयार किया था, जिसके तहत ऑनलाइन परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी की गई थी। सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन परीक्षाएं निजी एजेंसियों के माध्यम से कराए जाने का प्रस्ताव था । इसके लिए बजट भी तैयार कर लिया गया था, लेकिन आयोग ने कुछ ऐसी शर्तें रख दी थीं, जिस पर निजी एजेंसियां काम करने को राजी नहीं हुईं। बाद में यह प्रस्ताव फाइलों में ही दबा रह गया।

मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने सीएम को पत्र लिख कर भर्तियों में धांधली रोकने के लिए परीक्षा आयोजन में व्यापक बदलाव की मांग की है। सीएम से मांग की गई है कि भर्ती प्रक्रिया को वर्तमान समय के अनुकूल बनाया जाए। सभी प्रारंभिक परीक्षाएं / स्क्रीनिंग परीक्षाएं / वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में कराया जाए।

इसके साथ यह मांग भी की गई है कि नकल रोकने के लिए परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी सरकारी शिक्षकों एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों को ही दी जाए। भर्ती परीक्षाओं की गोपनीयता और शुचिता को ध्यान में रखते प्रश्नपत्रों की छपाई सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में कराई जाए और प्रिंटिंग प्रेस से अन्य जिलों तक प्रश्न पत्र सरकारी वाहनों से कर्मचारियों की निगरानी में अन्य  जिलों तक पहुंचाए जाएं। 

08 साल पहले किया गया था प्रयास

अभ्यर्थियों ने सीएम को पत्र भेजकर फिर उठाई ऑनलाइन परीक्षा की मांग


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post