UPPSC PCS J 2022 :: कॉपी बदलने का मामला बना गंभीर , अब पूर्व परीक्षा नियंत्रक पर भी हो सकती है कार्रवाई , पढ़े पूरी खबर

 UPPSC PCS J 2022 :: कॉपी बदलने का मामला बना गंभीर , अब पूर्व परीक्षा नियंत्रक पर भी हो सकती है कार्रवाई , पढ़े पूरी खबर 



उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस-जे 2022 मुख्य परीक्षा में कॉपी बदलने के मामले में अब तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है।

इस पूरे मामले में आयोग का मानना है कि मानवीय भूल से ऐसा हुआ है, इससे न तो किसी प्रकार की गोपनीयता भंग हुई है और न ही कोई आपराधिक कदाचार हुआ है। यह काम तीन ऐसी अनुभवी महिलाओं के जिम्मे था, जो लंबे समय से यही काम कर रही हैं। बता दें कि आयोग ने इस मामले में तीन जिम्मेदार लोगों को निलंबित करते हुए एक उप सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है जबकि एक सेवानिवृत्त सहायक समीक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है।

चयनित अभ्यर्थियों की बढ़ी धड़कनें 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस-जे 2022 मुख्य परीक्षा में कॉपी बदलने के मामले में पांच अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद चयनित अभ्यर्थियों की धड़कने बढ़ गई हैं। इसे लेकर प्रतियोगी छात्रों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है। चयनित अभ्यर्थियों में यह डर है कि रिजल्टबदलने के बाद आखिर क्या होगा। बता दें कि पीसीएस जे-2022 का अन्तिम चयन परिणाम मात्र साढ़े 6 माह में घोषित किया गया था। इसमें 55% महिलाओं को सफलता मिली है। 

अभ्यर्थियों के हित में फैसला

लोक सेवा आयोग पारदर्शिता के लिए इस | परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थियों को उनकी उत्तर पुस्तिकाएं दिखा रहा है। यह इसलिए काबिलेगौर है कि उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने की व्यवस्था संघ लोक सेवा आयोग में भी नहीं है। उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने का काम तीस जुलाई तक पूरा हो जाएगा, इसके बाद आयोग परीक्षार्थियों के हित में फैसला लेगा। उत्तर पुस्तिकाएं 20 जून से दिखाई जा रही हैं, अब तक 261 अभ्यर्थी इसे देख चुके हैं।

अंग्रेजी विषय के एक बंडल पर गलत कोड चस्पा किया

आयोग की ओर से गठित जांच समिति ने जांच में पाया कि पीसीएस जे मुख्य परीक्षा में केवल | अंग्रेजी भाषा के प्रश्नपत्र के एक बंडल की अंकतालिका के एक पृष्ठ (जिस पर संबंधित विषय के 25 अभ्यर्थियों के अंकों का विवरण होता है) पर चस्पा किये जाने वाले अभ्यर्थीवार कोड (मास्टर फेक) लापरवाही युक्त मानवीय भूल के कारण उसी अंकतालिका के दूसरे पृष्ठ (जिस पर संबंधित विषय के 25 अभ्यर्थियों के अंकों का विवरण होता है) पर चस्पा हो गया तथा तथा दूसरे पृष्ठ का अभ्यर्थीवार कोड (मास्टर फेक) पहले पृष्ठ पर चस्पा हो गया, जिसके कारण संबंधित अभ्यर्थियों (कुल 50 ) के अंग्रेजी भाषा के उत्तर पुस्तिकाओं के अंक परस्पर आपस में बदल गए और अंग्रेजी भाषा का प्राप्तांक त्रुटिपूर्ण हो गया।


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post