UPSSSC ALERT :: x ray technician भर्ती के सम्बन्ध में आयोग ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस , पढ़े

 UPSSSC ALERT :: x ray technician भर्ती के सम्बन्ध में  आयोग ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस , पढ़े 



महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के नियंत्रणाधीन एक्स-रे तकनीशियन के प्राप्त अधियाचनों के क्रम में आयोग के विज्ञापन संख्या:- 01 (1) / 2016 के अंतर्गत एक्स-रे तकनीशियन के 52 पदों में से अनारक्षित श्रेणी हेतु 29 पद, अनुसूचित जाति श्रेणी हेतु 10 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी हेतु 13 पद, क्षैतिज आरक्षण श्रेणी के अंतर्गत विकलांगजन श्रेणी हेतु 01 पद, भूतपूर्व सैनिक श्रेणी हेतु 02 पद, महिला श्रेणी हेतु 10 पद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रेणी के आश्रितों के लिए 01 पद आरक्षित हैं।

अधियाचनकर्ता विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए अधियाचन में उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या-35/65-03-11-78/99, दिनांक-13-01-2011 के प्राविधानानुसार विकलांगजन श्रेणी हेतु आरक्षित 01 पद के सापेक्ष विकलांगता की उपश्रेणी के चिन्हांकन का उल्लेख नहीं किया गया था । तदनुसार विज्ञापन संख्या:- 01(1)/2016 के अंतर्गत विज्ञापित एक्स-रे तकनीशियन के 52 पदों में से विकलांगजन हेतु आरक्षित 01 पद के सापेक्ष विकलांगता की उपश्रेणी के चिन्हांकन का उल्लेख नहीं था।

उक्त के क्रम में महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या- 4डी(2)/01/एक्स-रे/2019/550, दिनांक 16.05.2024 द्वारा उ0प्र0 शासन के निर्गत शासनादेश संख्या-35/65- 03-11-78/99, दिनांक-13-01-2011 के आलोक में एक्स-रे तकनीशियन के 52 पदों में से विकलांगजन हेतु आरक्षित 01 पद के सापेक्ष विकलांगजन की उपश्रेणी में ओ०एल० (एक पैर प्रभावित दायां या बायां), ओ0ए0 (एक हाथ प्रभावित दायां या बायां), पी0डी0 (आंशिक बधिर) एवं पी०बी (आंशिक दृष्टिहीन) को मान्य किया गया है।

(अवनीश सक्सेना) सचिव


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post