UPSSSC JOBS :: राजकीय महाविद्यालयों में होगी प्रयोगशाला सहायको के पद पर बम्पर भर्ती , पढ़े पूरी खबर

 UPSSSC JOBS :: राजकीय महाविद्यालयों में होगी प्रयोगशाला सहायको के पद पर बम्पर भर्ती , पढ़े पूरी खबर 


उत्तर प्रदेश राजकीय महाविद्यालयों में जल्द ही प्रयोगशाला सहायक (लैब असिस्टेंट) के 400 पदों पर भर्ती शुरू होगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने उच्च शिक्षा निदेशालय से इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन अधियाचन मांगा है। निदेशालय इसी हफ्ते अधियाचन भेज देगा।

हालांकि, निदेशालय ने वर्ष 2017 में भी प्रयोगशाला सहायक के पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन यूपीएसएसएससी को अधियाचन भेजा था, लेकिन आयोग सात साल में यह भर्ती शुरू नहीं कर सका। नई व्यवस्था के तहत केवल ऑनलाइन अधियाचन भेजे जा रहे हैं, इसलिए आयोग ने निदेशालय से दोबारा अधियाचन मांगा है। निदेशालय की ओर से अधियाचन भेजे जाने के बाद आयोग भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा।

निदेशालय के सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2017 में प्रयोगशाला सहायक के 400 पदों का अधियाचन ऑफलाइन यूपीएसएसएससी को भेजा गया था। अधियाचन सात वर्षों तक यूपीएसएसएससी के पास ही पड़ा रहा, लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती। पिछले सात वर्षों के दौरान राजकीय महाविद्यालयों में तृतीय श्रेणी के प्रयोगशाला सहायक के पद पर कोई भर्ती ही नहीं हुई है। नई व्यवस्था के तहत अब केवल ऑनलाइन माध्यम से अधियाचन भेजे जाने का प्रावधान है।

ऐसे में आयोग ने निदेशालय से दोबारा अधियाचन मांगा है। अधियाचन अब नए सिरे से भेजा जाना है। सूत्रों का कहना है कि निदेशालय ने निर्धारित प्रारूप में आयोग से पत्र मांगा है, ताकि अधियाचन भेजे जाने के बाद पुराने और नए पदों की संख्या को लेकर कोई विवाद न हो।

कनिष्ठ सहायक के 69 पदों पर होगी भर्ती

 उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से कनिष्ठ सहायक के 69 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजा जा चुका है। इनमें 17 पद उच्च शिक्षा निदेशालय और 52 पद राजकीय महाविद्यालयों में हैं। इसके अलावा निदेशालय में स्टेनो के छह पदों पर भर्ती के लिए भी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को रिक्त पदों का अधियाचन भेजा गया है।


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE



Recruitment for 400 posts of laboratory assistant will start soon in Uttar Pradesh government colleges. Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) has sought online requisition from the Directorate of Higher Education for recruitment to these posts. The Directorate will send the requisition this week.


However, the Directorate had also sent offline requisition to UPSSSC for recruitment to the posts of laboratory assistant in the year 2017, but the commission could not start this recruitment in seven years. Under the new system, only online requisitions are being sent, so the commission has again sought requisition from the Directorate. After the requisition is sent by the Directorate, the commission will issue advertisement for recruitment.


Sources in the Directorate say that in the year 2017, requisition for 400 posts of laboratory assistant was sent offline to UPSSSC. The requisition remained with UPSSSC for seven years, but the recruitment process could not be started. During the last seven years, there has been no recruitment to the post of third class laboratory assistant in government colleges.


Under the new system, there is a provision to send the requisition only through online medium.


In such a situation, the Commission has again asked for the requisition from the Directorate. The requisition is now to be sent afresh. Sources say that the Directorate has asked for a letter from the Commission in the prescribed format, so that after sending the requisition, there is no dispute regarding the number of old and new posts.


Recruitment will be done on 69 posts of Junior Assistant


Requisition has been sent to Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission by the Directorate of Higher Education for recruitment to 69 posts of Junior Assistant. Out of these, 17 posts are in the Directorate of Higher Education and 52 posts are in government colleges. Apart from this, requisition of vacant posts has also been sent to the Subordinate Services Selection Commission for recruitment to six posts of Steno in the Directorate.

Post a Comment

Previous Post Next Post