UPSSSC NEWS :: प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग में अनुदेशक के पदों पर भर्ती को लेकर नए सिरे से तय हुआ क्षैतिज आरक्षण , पढ़े पूरी खबर

 UPSSSC NEWS :: प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग में अनुदेशक के पदों पर भर्ती को लेकर नए सिरे से तय हुआ  क्षैतिज आरक्षण , पढ़े पूरी खबर 


 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग में अनुदेशक के 559 पदों पर भर्ती के लिए अब क्षैतिज आरक्षण जिसमें भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांगजन व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इत्यादि शामिल हैं, उसे ट्रेड के अनुसार तय किया गया है। नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट व नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट की ओर से तय की गई अर्हता के अनुसार डिग्री व डिप्लोमा को भी इसमें जोड़ा गया है। वर्ष 2015-16 में विज्ञापित इन पदों का नए सिरे से क्षैतिज आरक्षण तय कर दिया गया है, अब जल्द अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि पहले जब अधियाचन भेजा गया था तब पदों पर एक साथ क्षैतिज आरक्षण विभाग ने तय कर दिया था। ऐसे में अब नियमानुसार सभी 25 ट्रेड के अनुसार क्षैतिज आरक्षण को तय कर दिया गया है। यहीं नहीं डिग्री व डिप्लोमा की शैक्षिक अर्हता भी विभिन्न ट्रेड में तय कर दी गई है। इसका संपूर्ण विवरण आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है। अभ्यर्थी इसे वेबसाइट पर देख लें और जल्द अब भर्ती के लिए इंटरव्यू शुरू किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इसी विभाग में फाउंड्रीमैन के दो पदों के लिए अर्ह पाए गए 11 अभ्यर्थियों को पहले साक्षात्कार में आमंत्रित किया गया था। एक अन्य अभ्यर्थी ने भी अ होने का दावा किया था। दस्तावेजों की जांच के बाद अब इसे भी नौ जुलाई को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post