TGT - PGT Vacancy News :: 13 लाख अभ्यर्थी कर रहे परीक्षा का इंतज़ार , लेकिन परीक्षा का नहीं कुछ अता पता , पढ़े पूरी खबर

 TGT - PGT Vacancy News :: 13 लाख अभ्यर्थी कर रहे परीक्षा का इंतज़ार , लेकिन परीक्षा का नहीं कुछ अता पता , पढ़े पूरी खबर 



 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के 4163 पदों पर भर्ती के लिए 13 लाख से अधिक बेरोजगारों का इंतजार दो साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 16 जुलाई 2022 तक टीजीटी-पीजीटी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए थे। इसके लिए 13,33,136 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की थी। उसके बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन हो गया और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य व शिक्षकों के चयन का अधिकार नवगठित आयोग को मिल गया। नया आयोग इन 4163 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित नहीं कर सका है। व्यवस्था में बदलाव और उसके चलते देरी का खामियाजा बेरोजगारों को भुगतना पड़ रहा है। चिंताजनक बात यह है कि इस भर्ती के लिए परीक्षा कब होगी, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। क्योंकि नए आयोग के पूरी तरह से सक्रिय होने के बाद ही निर्णय हो सकेगा।

भर्ती की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

 राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक और प्रवक्ता भर्ती की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और शिक्षा निदेशालय में ज्ञापन दिया। आयोग में पुलिस बल की मौजूदगी में काउंटर पर ज्ञापन जमा किया। दूसरी ओर शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अजय कुमार द्विवेदी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में कृपाशंकर निरंकारी, अजय अवस्थी, लोकेंद्र शुक्ला, प्रवेश श्रीवास्तव, राजेश कुमार (बालाजी), ऊषा देवी, इफ्तेखार उल हक, राजेश गुप्ता, संदीप कुशवाहा आदि शामिल थे।

टीजीटी के एक पद पर 245, पीजीटी पर 745 दावेदार 

टीजीटी-पीजीटी 2022 भर्ती के लिए एक पद पर औसतन 320 दावेदार हैं। टीजीटी के 3539 पदों पर 868531 छात्रों ने आवेदन किया था। साफ है कि टीजीटी के एक पद पर 245 दावेदार हैं। वहीं पीजीटी के 624 पदों पर 464605 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की थी। इसमें एक पद पर 745 अभ्यर्थी मैदान में हैं।


इससे पहले रिकॉर्ड समय में पूरी हुई थी भर्ती

टीजीटी-पीजीटी 2022 से पूर्व 2021 में विज्ञापित 15207 पदों पर भर्ती रिकॉर्ड साढ़े छह महीने में पूरी हुई थीं। सुप्रीम कोर्ट ने 31 अक्तूबर 2021 तक भर्ती पूरी करने के आदेश दिए थे। तय तिथि तक चयन प्रक्रिया पूरी न करने पर अवमानना की कार्रवाई होनी तय थी। इसका नतीजा रहा कि चयन बोर्ड ने 15 मार्च को संशोधित विज्ञापन जारी करने के बाद 31 अक्तूबर 2021 तक 1184255 अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा कराने से लेकर साक्षात्कार तक की प्रक्रिया पूरी कर ली थी।


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post